माही की गूंज, अलीराजपुर।
स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा श्री महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव के आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय करने के संबंध में राजपूत समाज भवन पर विशेष बैठक का आयोजन सभापति पर्वत सिंह राठौर एवं सृष्टि मंडल अध्यक्ष रमण सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में रखी गईI समाज के प्रभारी अध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर एवं मीडिया संयोजक उमेश सिंह वर्मा (कछवाहा) ने बताया कि, बैठक में सर्वसम्मति से महाराणा प्रताप जी की जयंती के आयोजन हेतु क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के द्वारा 21 जून सायं 7 बजे महाराणा प्रताप भवन (राजपूत समाज) से विशाल वाहन रैली प्रारंभ होगी जो नगर में भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पर समापन होगा। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान का आयोजन रखा गया हैं। 22 जून को सायं 4 बजे से श्री प्रताप जी की प्रतिमा का पूजन पश्चात शौर्य यात्रा महाराणा प्रताप (राजपूत समाज )भवन से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो एमजी रोड़, बस स्टेंड, रणछोड़राय मार्ग, भगत सिंह मार्ग, महाराणा प्रताप मार्ग होते हुए संस्कार कालोनी (गडात रोड) पर पहूंच कर सभा में परिवर्तित हो जायेगी। चल समारोह हेतु पुरुषों के लिए सफेद वस्त्र, कुर्ता पजामा, व स्त्रीयों के लिए राजपूताना पोशाक, केसरिया, साड़ी एवं बालिका हेतु सफेद, रेड कलर व उपलब्ध पोशाक मय राजपूताना साफा बांधकर समारोह में शामिल होने का आव्हान किया गया हैं। चल समारोह में जलपान आदि की व्यवस्था हेतु समिति गठित कर दायित्व दिये गये। सभा में मंचीय कार्यक्रम के तहत राजपूत संगठनों जयपुर,इंदौर, रतलाम , राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश आदि स्थानों से पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान, श्री महाराणा प्रताप जी शौर्य गाथा पर उद्बोधन, समाज की प्रगति के संबंध में उद्गार, व तत्पश्चात समाजजनों हेतु सहभोज कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर 21 जून को सायं 7.00 बजे वाहन रैली प्रमुख मार्गो से निकाली जावेगी। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को भी जोड़ने हेतु अपील की गई। समाज के पदाधिकारीयों द्वारा समाज सदस्यों एवं जिले अंचल क्षेत्र के राजपूत संगठनों सदस्यों के घर-घर निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु अनुरोध भी किया गया। बैठक में समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह गेहलोत, चंदरसिंह गेहलोत, गजेन्द्र सिंह राठौर, ओमप्रकाश सिंह राठौर, अरुण सिंह गेहलोत, अशोक सिंह सोलंकी, तथा एडवोकेट विजय सिंह गेहलोत, राजेश राठौर, विनेशसिंह वाघेला, चितल सिंह पंवार, नरेश सिंह वाघेला, शम्मी सिंह चावड़ा, यतेंद्रसिंह सोलंकी ने अपने विचार रखते हुए समाज बंधुओें के सक्रियता से सामाजिक संगठनों के सदस्यों से दायित्वों का निर्वहन का आग्रह किया। कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में समिति का भी गठन किया गया। बैठक में समाज पदाधिकारी उपाध्यक्ष आरती सोलंकी, उपाध्यक्ष (भवन प्रभारी) रविंद्र सिंह गेहलोत, सचिव अखिलेशसिंह पंवार, सहसचिव शैलेष सिंह वाघेला, कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह वाघेला, मीडिया संयोजक उमेश सिंह वर्मा (कछवाह) और आशीष सिंह वाघेला सहित को समाज के सक्रिय सदस्यों को शामिल करते हुए समिति गठित कर कार्यक्रम हेतु दायित्व दिया गया। बैठक में समाज वरिष्ठ सदस्यों , दशरथ सिंह गेहलोत, नारायणसिंह कछवाह वर्मा धर्मेंद्र सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह गेहलोत, योगेशसिंह सोलंकी, सर्वेश सिंह सिसौदिया, राजेश आर वाघेला, राकेश सिंह चौहान , रवि, रितेश सिंह तंवर, अमित भाटी, दीपक गेहलोत आदि उपस्थित थे।