माही की गूंज, चं.शे. आजाद नगर।
आचार संहिता प्रभावशील होने के मध्य नजर गुंडे-बदमाशों, अवैध हथियार व शराब पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो मोटरसाइकिल व दो बोर बंदुक के साथ सात राउंड जप्त किये गए है। आरोपी राजेंद्र पिता ईडा भूरिया भील निवासी पूनिया वाट, कमलेश पिता करण लीव्स देवराकी भिल निवासी पूनिया वाट, उदय सिंह पिता टीनु भील निवासी कुआं, बंटी उर्फ मनीष पिता इल्बर्ट भील निवासी पूनिया वाट को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी बरझर सिवा तोमर, चौकी प्रभारी सेजवाड़ा सउनी मनीष कुमार, आरक्षक भारत पचाया आरक्षक, जितेंद्र नरगावे का योगदान रहा।