माही की गूंज, जोबट।
जोबट कॉलेज चौराहे पर लगा सड़क मार्ग का दिशा-निर्देश बोर्ड अचानक से उसके निचे से गुजर रही कार पर गिर गया। कार के अंदर बैठे लोगो को कोई गंभीर चोट नहीं आई वही कार आगे हिस्से से क्षतिग्रस्त हो गई। बता दे कि, उक्त दिशा-निर्देश बोर्ड पुराना होकर जंग लगने से गिरने की हालत में था, लेकिन न ही एमपीआरडीसी विभाग या स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान दिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।