![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6478a4cd5082a_IMG-20230601-WA0020.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
नगर में 1 जून को अतिक्रमण मुहिम ग्राम पंचायत के द्वारा चलाई जानी थी, लेकिन उसके पहले ही व्यापारियों और दुकानदारों ने अपना सामान और ठेलागाड़ी रास्ते पर से हटा ली। इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव भारत सिंह सोलंकी ने बताया कि, दुकानदार यदि स्वयं अपनी इच्छा से अतिक्रमण हटा रहे हैं तो अच्छा है, अन्यथा में हमें कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ता।