Contact Info
जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन कल आम्बुआ में
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/61100645454b8_IMG-20210808-WA0020.jpg)
माही की गूंज, आम्बुआ।
आदिवासी संस्कृति का परिचय कहे जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस जो कि, 9 अगस्त को संपूर्ण विश्व के साथ-साथ भारत में भी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले का जिला स्तरीय आयोजन आम्बुआ में रखा गया है।
हमारे संवाददाता को कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि, जब से आदिवासी दिवस 9 अगस्त से विश्व स्तर पर
मनाए जाने की घोषणा हुई थी, तभी से यह आयोजन आदिवासी बाहुल्य जिलों के साथ ही अलीराजपुर जिला जो कि आदिवासी बाहुल्य जिला है मे भी प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष संपूर्ण जिले में कस्बा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन कर इस दिवस को आदिवासी संस्कृति के अनुरूप त्यौहार की तरह मनाए जाने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से इस आयोजन को आम्बुआ में श्रीराम पत्थर कारखाना प्रांगण में रखा गया है। 9 अगस्त को संपूर्ण जिले से समाज जन यहां जुटेंगे। आयोजन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें वक्ताओं द्वारा सामाजिक कुरीतियां परंपराओं तथा समाज सुधार के साथ ही आदिवासी समाज के उत्थान कैसे हो, इस पर विचार व्यक्त किए जाएंगे। आम्बुआ में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, आजाद नगर, कट्ठीवाड़ा, सोंडवा, बखतगढ़, आदि विकास खंडों से समाज जन आम्बुआ में एकत्र होंगे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल आदि की व्यवस्था की जा रही है।
एक अन्य संगठन भील सेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया कि, वह अपने संगठन के साथ पंचायत प्रांगण में आदिवासी दिवस का एक आयोजन अलग से रख रहे हैं। एक ही समुदाय के दो आयोजन जन चर्चा का विषय बना हुआ है।