![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f2295edbabcf_WhatsApp Image 2020-07-30 at 14.48.35_compressed.jpg)
माही की गूंज, च.शे.आजाद नगर
आज़ाद नगर में आज प्रशासन ने अपनी सुस्ती तोड़ नगर में 2 बजे के बाद खुली हुई दुकानों के मालिकों ओर हाथ ठेलो पर संचालित राखिया, चूड़ी-कास्टमेटिक तथा बिना मास्क के व 3 सावरिया बिठाकर मोटरसाइकिल चलाकर बजार मे घूमने वालो का चालान काटा, जिसमे बिना मास्क वाले लोगो का 100 रुपये ओर 2 बजे बाद खुली मिली दुकानों पर व्यापारियों का 2 हज़ार रूपए की रसीद काट कर दंड के रूप में चालान किया, उक्त कार्यवाही में नायाब तहसीलदार सरिता गामड़ के साथ नगर परिषद की सयुक्त टीम ने आज नगर के विभिन्न इलाकों में कार्यवाही की। बतादे की कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर के आदेशनुसार 2 बजे तक ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोल सकता है कलेक्टर के आदेश की अवेहलना पर उक्त कार्यवाही की गई।