माही की गूंज, बड़वानी
कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी के 30 कर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 14 दिसम्बर को तहसीलदार पाटी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटी का निरीक्षण किया गया था, इस दौरान लेखापाल मंजुला भट्ट, संगण गणपत चैहान, ड्रेसर सुनिल पाटीदार, एएनएम लक्षणा पारगीर, लेब टेक्निशियन विनय जेकब, स्टाफ नर्स पूजा बघेल, ज्योति बेले, लक्ष्मी वास्कले, एमपीडब्ल्यू दिलीप साल्वी, वार्ड बाय सौरभ परिहार, बबलू बागले, मुकेश खरते, आयाबाई मीना गोठवाल, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर अम्बाराम बड़ोले, ब्लाक कम्युनिकेशन मैनेजर शिवराम वास्कले, आरसीएच एकाउंटेंट सुनिल चैहान, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, रितेश यादव, कम्प्यूटर आपरेटर सुनिल कुमरावत, एएनएम गायत्री वास्कले, अनिता बड़ोले, आरबीएसके डाक्टर प्रीति सोलंकी, केयर टेकर दीपिका पाण्डे, उषा गोस्वामी, कुक संगीता सोलंकी, सफाई कर्मी रजु डावर, सिक्युरिटी गार्ड मनीष सोलंकी, दिनेश तिखले, सफाईकर्मी कटराम जमरे, मनोज सोलंकी के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।