![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65af7c3e29caa_IMG-20240123-WA0060.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ सदस्य स्व. अश्विनी कुमार पिता मदनमोहन पंचोली सेवा निवृत्त अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक निवासी सहयोग कॉलोनी आलीराजपुर की की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। स्व. अश्वीनी कुमार पंचोली की इच्छा थी कि, उनकी मृत्यु के बाद उनकी आखो से कोई दुनिया देख सके। इसी के चलते उनकी पत्नी सुमन पंचोली, पुत्र आशुतोष पंचोली एवं परिजनों ने स्व अश्विनी कुमार पंचोली की इच्छा अनुसार स्वेच्छा से नेत्र दान करवाया। स्व. पंचोली के पुत्र आशुतोष पंचोली ने प्रदीप क्षीरसागर नानपुर व कपिल राठौड जोबट के माध्यम से नेत्र संकलन केंद्र के संचालक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना को सहमति एवं सूचना दी। नेत्र संकलन टीम के प्रभारी अश्विन नागर एवं टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर पंचोली परिवार के निवास पर जाकर दोनों नेत्रों का कार्निया निकाला। पश्चात इस दुख की घड़ी पर नेत्र संकलन टीम के सदस्यों ने परिवार को सांत्वना देते हुए परिवारजनों को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही दिवंगत आत्मा को गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य हो की पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा के अथक प्रयास से 2015 में गायत्री शक्तिपीठ में नेत्र संकलन केंद्र की स्थापना की गई थी तब से यह कार्य सुव्यवस्थित एवं निरंतर चल रहा है। नेत्र संकलन केंद्र का यह 104 वा नेत्रदान है। कार्निया को एमके आई बैंक मुरलीधर किशन गोपाल पारमार्थिक ट्रस्ट इंदौर भेज दिया गया। वही 21 दिसंबर 2023 को प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भी जोबट प्रवास के दौरान नेत्रधानियों से चर्चा कर नेत्र संकलन केंद्र की सराहना कर चुके हैं।