माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर।
शासकीय महाविद्यालय चन्द्रशेखर आजाद नगर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वरोजगार जागरुकता कार्यशाला का आयोजन संस्था के प्राचार्य डॉ. एसएस डोडवे की अध्यक्षता में किया गया। डॉ. डोडवे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर स्वयं का उद्योग, सेवा, व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अलिराजपुर के प्रबंधक एसएल सोलंकी ने संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उधम क्रांति योजना, पीएमईजीपी, एमएसएमई प्रोत्साहन योजना, क्लस्टर विकास आदि की विस्तृत जानकारी दी। जिले में संचालित करने योग्य संभावित इकाइयों, उद्योगों, सेवा, व्यवसाय की जानकारी दी। इसके साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कर लाभ लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर व्यवसाय करने हेतू प्रेरित किया।
इसके साथ ही विशेष अतिथि टीआर घृतलहरे (शाखा प्रबंधक) बैंक आफ बड़ौदा शाखा भाबरा ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया।
विशेष अतिथि संदीप कुमार वर्मा (शाखा प्रबन्धक) झाबुआ-धार ग्रामीण बैंक शाखा भाबरा ने विद्यार्थियों के बैंक खाते को एनपीसीआई से लिंक करवाने तथा समय- समय केवायसी कर अपडेट करने के बारे में जानकारी बताए।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो. कमलेश गणावा ने किया। जिसमें समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपास्थित रहे। आभार संस्था के प्रशासनिक अधिकारी प्रो. मानसिंह डोडवा ने व्यक्त किया।