Wednesday, 30 ,October 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

शिक्षक की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह | पुलिस का खुफिया तंत्र और स्थानीय प्रशासकीय तंत्र पूरी तरह फैल या मामला साठ-गाठ का....? | शिक्षा के मंदिर को शर्म सार करने वाली अधिक्षिका का विडियो वायरल | ढोलखारा तालाब में अज्ञात युवक की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी | बिजली गिरने से बालक की हुई मौत | अचानक बदला मौसम युवक की मौत लेकर आया, बिजली गिरने से युवक की हुई मौत | बाईक दुर्घटना में 1 की मौत 1 गम्भीर | शांतिलाल पडियार के सेवानिवृत्त होने पर अस्पताल स्टाफ ने दी विदाई | गांधी जयंती पर विकास खंड अधिकारी ने छात्रावास का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश | माही की गूंज के स्टिंग आपरेशन में भाजपा सदस्यता अभियान की खुली पोल... | प्रसाद में मिलावटः आस्था पर गहरा आघात | स्वच्छता ही सेवा 2024 | सामूहिक क्षमायाचना एवं थांदला स्पर्शना को लेकर अणु दर्शन यात्रा का आयोजन | सर्राफा व्यापारी उर्फ भाजपा नेता के यहां हुई चोरी की वारदात में आभूषण रखने वाले खाली बॉक्स एक माह बाद मिले खेत में .... | राहुल गांधीः यात्रा भारत जोड़ो... विदेश में बयान... वैमनस्यता बढ़ाने वाले | ये कैसा शिक्षक... और शिक्षक दिवस...? | मोदी की गारंटी... तो मोदी की माफी क्यों...? | सोयाबीन काटने के लिए मजदूरों को नीमच ले गई पिकअप, वापसी में 8 वे पर हुआ हादसा, चालक की मौत | उपचुनाव परिणाम हुए घोषित | हिंदी दिवस पर विशेष: स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिन्दी |

जावरा में सामने आया दुष्कर्म और ब्लेकमिलिंग का हाई प्रोफ़ाइल मामला
Report By: राघवेंद्र सिंह डोडिया 30, Jul 2021 3 years ago

image

पहले लड़की से दोस्ती, फिर नशा देकर दुष्कर्म और बाद में ब्लेकमेलिंग से ऐंठ लिया करोड़ों का माल
इंदौर से शुरू हुई कहानी बड़े अपराध में बदल गई, तन्त्र-मंत्र के चक्कर में परिजनों को भी उलझाया
माही की गूंज, रतलाम/जावरा 
      जिले के जावरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और ब्लेकमिलिंग का हाई प्रोफ़ाइल मामला सामने आया है, जिसमे करोड़ो रूपए की वसूली की गई, मामला उजागर होने के बाद हर कोई दंग है। जावरा/बड़ावदा के एक युवक ने जावरा के एक व्यापारी की बेटी के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर न सिर्फ गलत काम, बल्कि दो वर्ष में उससे करीब एक करोड़ 35 लाख रुपए, साढ़े 3 किलो सोना और 15 किलो चांदी की ज्वेलरी भी हथिया ली। इस काम में पूरी एक गैंग होने की आशंका है। वही पुलिस पूरे मामले की तहक़ीकात में जुटी हुई है।
जावरा थाने पर पहुँची पीड़िता 
      दुष्कर्म और ब्लेकमिलिंग की शिकार युवती ने शहर पुलिस को लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ धारा 376, 450, 385 व 506 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज की है। 
      25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, वह एमबीए की पढ़ाई के लिए इंदौर गई थी। वहां निशित उर्फ मयूर पिता डॉ. प्रदीप बाफना नाम के शख्स ने उससे पास के क़स्बे बड़ावदा का होने का बताकर परिचय किया बाद में फिर दोस्ती की गई। मार्च 2019 में निशित ने घर में युवती को अकेला पाकर कोल्ड्रिंग्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया, जिसके बाद आपत्तिजनक फोटो ले लिए। फिर इन फ़ोटो, वीडियो के ज़रिए लड़की को धमकाया और दुष्कर्म भी किया गया, इसके बाद लगातार ब्लैकमेल गया। साथ ही वीडियो व फ़ोटो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपयों की माँग करने लगा, जिससे बदनामी के डर से लड़की ने घर की तिजोरी में रखे रुपए और पुस्तैनी आभूषण उसे देना शुरू कर दिया। रुपए और आभूषण निशित और उसके दोस्तों ने मिलकर लिए। कई बार फोन-पे से तथा अन्य माध्यम से उसके एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में लाखों रुपए जमा भी करवाए। 
घरवालों से सच छिपाने, निशित ने रची तंत्रक्रिया और देवता आने की साज़िश 
      लड़की के परिजन बेटी के भरोसे और अंधविश्वास में आ गए तथा तिजोरी में रुपए व ज्वेलरी, दोस्त व रिश्तेदारों से भी लाकर रखते गए। जाल ऐसा बुना गया कि, आसानी से घरवाले भी झाँसे में आते गए और निशित द्वारा लूटकांड जारी रखा गया। जब बात की पोल खुलने लगी तो दोस्तों, रिश्तेदारों ने गहने व रुपए वापस माँगे और इधर लड़की के भाई को भी व्यापार के लिए रुपयों की जरुरत पड़ने लगी। तब लड़की के पिता-भाई ने तिजोरी खोली तो हैरान रह गए, तिजोरी में रखा माल ग़ायब था। ऐसे में परेशान होते हुए मामला पुलिस को बताया गया, पुलिस द्वारा जाँच और लड़की से पूछताछ की गई। लड़की आरोपी युवक और उसके साथियों की गैंग से इतनी डरी हुई थी कि, परिजनों और पुलिस को उसकी हौसलाफजाई करना पड़ी तब यह सच सामने आया। पिछले दिनों यह बात पुलिस तक पहुँचने के बाद शहर की चर्चा में आ गई। ऐसे में लोगों में परिजनों और लड़की के प्रति सहानुभूति के साथ ही आरोपी युवक के प्रति आक्रोश भी नज़र आया। चूँकि मामला बड़ी साज़िश का था और बदनामी के डर से कही लड़की या परिजन कुछ कर न ले, इसलिए क़रीब एक पखवाड़े तक हर पहलू पर काम किया गया और जाँच-पड़ताल करने के बाद अब मयूर बाफ़ना के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया। 
      बताया जा रहा है कि, इस कांड में निशित का साथ जिन लोगों ने दिया, पुलिस उनकी कुंडली भी खंगालने में जुट गई है। इस बीच पुलिस तक मयूर बाफ़ना की अय्याशियों के कच्चे चिट्ठों का फीडबैक भी पहुँचने लगा है। 
क्रिकेट सट्टे और वायदा बाजार से जुड़ा हो सकता है मामला 
      जानकारी अनुसार आरोपी युवक क्रिकेट सट्टे और वायदा बाजार में लिप्त था और योजनाबद्ध तरीके से पूरे अपराध को अंजाम दिया गया है। मामला हाई प्रोफाइल है और मामले में जेवर की बड़ी लेन-देन व्यापारियों और युवक के परिवार के साथ होने की जानकारी भी आ सकती है। 
      पुलिस का भी कहना है कि, जांच के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है। चर्चाओं की माने तो कई बड़े व्यापारीयो के नाम इस मामले में जुड़ सकते हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा खुद इस मामले में रुचि ले रहे हैं। अगर मामले में सही जांच हुई तो तय है सट्टे से जुड़े कई बड़े नाम सलाखों के पीछे जा सकते हैं।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |