माही की गूंज, अमझेरा।
क्षेत्र में हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिसके तहत विभिन्न हुनमान मंदिरों हनुमानघाट, खेड़ापति, झिरन्यावाले, षितलघाट, हरदमलाला, केषरीनंदन, श्रीराम मंदिर, नृसिंह मंदिर में भगवान का फुल मालाओं के साथ आकर्षक श्रंगार कर चना-चिरोंजी व फल इत्यादी का भोग लगाकर अलसुबह आरती उतारी गई। इसके एक दिन पूर्व अखण्ड रामायण का पाठ रख रात्री जागरण किया गया। इस मौके पर हरदमलाला एवं केषरीनंदन हनुमान मंदिर पर भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा प्रसादी ग्रहण की गई। समीपस्थ ग्राम राजपुरा में भी हनुमान मंदिर पर आकर्षक साज सजावट कर चुरमे की प्रसादी का वितरण किया गया।