मुझे जान का खतरा है - कलावती भूरिया
माही की गूंज अलीराजपुर/ झाबुआ, संजय भटेवरा के साथ जोबट से संदीप वाणी की रिपोर्ट
राजनीतिक मुद्दों पर आधारित होना चाहिए और परस्पर संवाद बना रहना चाहिए लेकिन वर्तमान राजनीति में मुद्दे गौंण होते जा रहे हैं इसी कडी में परस्पर संवाद हीनता व्यक्तिगत और पारिवारिक आरोपो तक सार्वजनिक मंचों पर पहुंच चुकी है। मामला अलीराजपुर जिले के पूर्व विधायक नागर सिंह चैहान व जोबट की विधायक कलावती भूरिया के मध्य का है जो धर्मांतरण के आरोप-प्रत्यारोप से शुरू होकर व्यक्तिगत और पारिवारिक सदस्यों पर स्तर हीन आरोप और अमर्यादित भाषा तक पहुंच चुका है, जहां पर देख लेना..... निपटा देंगे..... जैस शब्दों का खुलेआम प्रयोग राजनीति के गिरते स्तर को दर्शा रहा है।
कल भारतीय जनता पार्टी की सभा के पश्चात आज एक बार फिर नागर सिंह चैहान ने वाहनों के काफिले और सभा के साथ शक्ति प्रदर्शन किया, जिसमें नागर सिंह चैहान ने जोबट की विधायक को सार्वजनिक रूप से जोबट में आकर ललकारा और कहा कि, मैं नागर सिंह चैहान हूं..... हम सत्तर भाई है.... मेरे पुतले जलाने वाले और जूते मारने वालों तुम तारीख और स्थान तय कर लो नागर सिंह चैहान से जो टकराता है वह या तो मार खाता है या फिर हाथ जोड़ता है... मेरे घर पर आकर फिर हाथ मत जोड़ना यह सब काम हम 2003 में बंद कर चुके हैं... मैं 15 साल विधायक रहा तो भी कभी गनमैन नहीं रखा... इसके बाद अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नागरसिंह ने बस स्टैंड पर भगवा झंडा लहराया।
वही कांग्रेस की जोबट विधायक कलावती भूरिया ने झाबुआ में प्रेसवार्ता कर बताया, नागर सिंह चैहान उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहे है और नागर सिंह चैहान का परिवार हथियार लेकर घुम रहे है।
पूरे मामले को देखा जाए तो असली मुद्दा काफी पीछे छूट चुका है और राजनीति में तेरी शर्ट से ज्यादा सफेद मेरी शर्ट... वाला खेल चल रहा है और अपने शर्ट को ज्यादा सफेद दिखलाने के लिए विपक्षी पर कीचड़ तक उछाला जा रहा है, आखिर राजनीति किस दिशा में जा रही है.... कई राजनीतिक पंडित आशंकित है कि मामला हद से ज्यादा गिर सकता है और कहीं कोई अनहोनी न हो जाए...!
वीडियो देखे
क्रं. 1 नागर सिंह ने वाहन काफिले के साथ जोबट में की सभा व फहराया भगवा
क्र. 2 जोबट विधायक कलावती भूरिया ने झाबुआ जाकर की प्रेसवार्ता नागार सिंह पर जान से मारने का लगाया आरोप