माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
शिक्षक केनसिंह पिता वासना भूरिया द्वारा सोशल मीडिया पर जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में राणा पूंजा भील सेवा समिति ने आजाद नगर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सोपकर शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सोपे जाने के दौरान हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौहान, राणा पूंजा भील समिति के सदस्य मुकेश अजनार, दिनेश, राजेश, प्रकाश, जमरा, मगन मुझालदा, भारत डावर, पारसिंह चौहान, हरसिंग कनेश, सुरेश आदि कार्यकर्ता मौजुद थे।