माही की गूंज, बड़वानी
1 जुलाई को सोहन पिता ठाकुर मुजाल्दे निवासी कुण्डिया के द्वारा अनावेदिका सुनिता गेहलोद पति कमल गेहलोद निवासी मुसाखेड़ी इन्दौर के विरुद्ध धोखाधड़ी करने पर शिकायत की। शिकायत में मुजाल्दे ने बताया कि, 15 जनवरी को वह अपना स्वंय का ईलाज करवाने अरविंदो अस्पताल गया जहा 23 जनवरी तक भर्ती था, उसी दौरान सुनिता गेहलोद पति कमल गेहलोद निवासी मुसाखेड़ी इन्दौर ने बताय कि, वह आंगनवाड़ी में कार्य करती है और महिलाओं को रंगोली, मेंहदी, ब्युटी पार्लर और सिलाई मशीन सिखाती है तथा बेरोजगार व्यक्तियो कि नौकरी एंव वृध्दा पेशन, सेल्फ लोन देने व स्कालर देने आदि की योजना के अतर्गत मै लोगों को लाभ दिलवाती हुं, यदि आपका कोई परिचित हो तो बताना इस प्रकार कि बात कही थी, इस दौरान फरवरी माह में अनावेदिका ने आवेदक को बताया कि कोर्ट में चपरासी पद के 50 पदों की वेकेन्सी निकली है मै तुम्हारे परिचितो को नौकरी लगवा दूंगी और वेकेन्सी के संबंध में विज्ञप्ती उसको व्हाट्सप्प पर फोटो खिच कर पेपर की कटिंग भेजी थी ओर कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को 6-6 हज़ार रुपए का खर्च लगेगा और प्रत्येक व्यक्ति के आधार कार्ड, बिजली बिल, जाति, मुल निवासी, अंकसूची की फोटा खिच कर व्हाटसप पर भेजने के लिए कहा और यह भी कहा कि, नौकरी लगने के बाद पहली सेलरी में 25-25 हज़ार रुपए देना होगा। उसके बाद शिकायत कर्ता द्वारा उसके परिचितों को चपरासी की नौकर लगाने के लिए कुल 33 लोगों से 5-5 हज़ार रुपए कुल 1 लाख 98 हज़ार रुपए दिए, तथा स्कालर योजना बालिकाओ में लाभ दिलाने के लिये भी रुपये लिए थे। संपुर्ण जांच पर सुनिता गेहलोद ने सोहन मुजाल्दे के साथ छल कपट कर बेईमानी से 2 लाख 49 हज़ार रुपए अपने खाते में डलवाना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने टीम गठित कर इंदौर रवाना किया गया जो उक्त टीम द्वारा आरोपी सूनिता गेहलोत पति दर्शन भौधनकर (35) नि.मुसाखेडी इंद्रा एकता नगर इंदौर हा.मु.कालोनी नगर 60 फीट एरोड्रम रोड इंदौर को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया। आरोपीया सुनीता अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए कई बार अपना घर बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी।