माही की गूंज, अमझेरा।
1857 की क्रांति के अग्रदुत अमर शहीद महाराव बख्तावरसिंहजी के महल परिसर स्थित चौमुखा महल, माता नागणेची मंदिर, देवरा शिवमंदिर के जिर्णोद्धार व जनजागरण के लिए बख्तावर फाउंउेशन एवं शिव मंदिर समिति देवरा अवल्दामान के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ जनपद सदस्य प्रतिनिधि शुभम दीक्षित एवं सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना के द्वारा अंबेडकर चौराहे पर किया गया। हस्ताक्षर अभियान के लिए बैनर बनाये गये जिस पर बड़ी संख्या में नगरजनों के साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा हस्ताक्षर किये गये। अभियान के शुभारंभ पर बख्तावर फाउंडेशन के गोपाल सोनी, विक्रमसिंह राठौर, मुकेश राठौड़, अमित तिवारी, अजय शर्मा आदी सदस्यगण मौजुद रहे।