माही की गूंज, जोबट।
जिले के जोबट में स्टेट बैंक के सामने कांग्रेस ने आज धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार व अडानी ग्रुप के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया ओर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओ ने कहा कि, केंद्र सरकार मोदी सरकार आम भारतीयों की किमत पर अपने चुनिदा अरबपतियों को की कम्पनियों को लाभ पहुचाने के लिए मोदी सरकार की नीतियों के कारण सम्पूर्ण भारत मे मध्यमवर्ग लोग चिंतित है। बीमा कंपनी एलआईसी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पॉलिसी धारक 25 करोड़ व खाता धारक 45 करोड़ लोगों पर प्रभाव पड़ रहा है। मोदी सरकार द्वारा अपने मित्रों की सहायता करने के इरादे से अडानी समूह एलआईसी, स्टे्ट बैंक इंडिया और सार्वजनिक बैंकों पर दबाव डालकर उसके लाभ पहुचाने के लिए भारी निवेश किया, जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से करोड़ो लोगो की हजारों करोड़ो की राशि बकाया है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुत संसदीय समिति जेपीसी के तहत हिदनबर्ग रिसर्च रीपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की 38 फर्जी कम्पनियों की विस्तार से निश्चपक्ष जांच की जाए और देश को लूटने से बचाया जाए।
इसको लेकर का कांग्रेस पार्टी ने तहसील कार्यालय पहुच कर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष केशर सिंह डावर, ब्लॉक अध्यक्ष भूरू अजनार, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल सिंह मोनू बाबा, मध्यप्रदेश कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष यतींद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सेक्रेटरी रफीक बादशाह, वरिष्ठ नेता एमहद मिया, युवा नेता ठाकुर बामनिया, इंदरसिह अजनार, गणेश भामदारे, रफीक चोदरी, रियाज मकरानी, राजा मकरानी, विकी परमार,आलमसिह अजनार और बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।