माही की गूंज, अमझेरा।
नगर में थाना परिसर पीछे चल रही महाराव बख्तावरसिंह क्रिकेट टुर्नामेंट ओपन टेनिस बॉल प्रतियोगिता के दौरान गुरूवार को प्रेस क्लब इलेवन एवं पुलिस थाना अमझेरा के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस थाना टीम ने निर्धारित दस ओवर में 124 रन बनाये। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस क्लब इलेवन की टीम ने नव ओवर में 125 रन बनाकर विजयी बनी। दोनो ही टीमों की ओर से चौके और छक्के की बौछार से दर्षक रोमाचिंत हो उठे। इस दौरान अमझेरा थाना प्रभारी सीबी सिंह, संदीपसिंह बैस, राज शेखर वर्मा, मनीष मिश्रा, राजा सेन, राम बैरागी, जगदीष परिहार, राहुल मंडलोई सहीत प्रेस क्बल की ओर से मुकेष राठौड़, अभिजीत पंडित, विक्रमसिंह राठौर, असलम पेंटर, रोहित राठौड़, विषाल जैन आदि उपस्थित रहे। मैच की अंपायरिंग हर्ष वास्केल व कान्हा केवट के द्वारा स्कोरिंग उदय सोनी व कामेन्ट्री निरज चौहान के द्वारा की गई एवं खिलाड़ीयों का स्वागत शुभम दीक्षित के द्वारा किया गया।