Contact Info
मुख्यमंत्री ने किया उपकेंद्र पाटी का वर्चुअल लोकार्पण
माही की गूंज, बड़वानी
जिले के पाटी तहसील के 132/33 केवी उपकेंद्र पाटी का शुभारंभ वर्चुअल तरीके से किया गया। उक्त लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को भोपाल में आयोजित मिशन अर्थ कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल तरीके से किया।
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पशुपालन मंत्री एवं बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि, यह परियोजना उपकेंद्र जुलवानिया से 41.174 किलोमीटर पारेषण लाइन का निर्माण कर 47.962 करोड रुपए में पूर्ण हुई है। उन्होंने बताया कि, इस परियोजना के लोकार्पण होने से 42 ग्रामों को अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्बाध रूप से विद्युत प्राप्त होने लगेगी। इसी तरह उन्होंने बताया कि, उनकी विधानसभा के ग्राम चिखलिया एवं गंधावल फीडर का कार्य आगामी दो माह में पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत मिलने लगेगी। उनकी विधानसभा क्षेत्र के 117 ग्रामों के लगभग 27 हजार उपभोक्ता इससे लाभान्वित होंगे। जिसमें 18 हजार 5 सौ घरेलू, 8 हजार कृषि पंप उपभोक्ता एवं करीब 500 औद्योगिक एवं व्यवसायिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
ग्राम पखालया में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने उप केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा कि, अब जिले के लोगों को निर्बाध रूप से बिजली मिलने लगेगी।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि तेजमल भावसार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हीरा यादव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि महेश भावसार, अजय यादव, राम पांडे, जूनाझिरा के सरपंच कैलाश वास्कले, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता अतुल जोशी, कार्यपालन यंत्री एसके दुबे एवं राजीव गुप्ता, अधीक्षण यंत्री बड़वानी एसके पाटिल, कार्यपालन यंत्री केएस मालवीय, तहसीलदार श्रीमती आशा परमार उपस्थित थे।