Saturday, 27 ,July 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्रिकेट खेलने गए दो नाबालिकों की पानी में डूबने से मौत | खाद्य सुरक्षाअधिकारियों की टीम ने जांच के लिए लिया चॉकलेट का नमूना | 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी | 20 माह बाद भी अपने पुनरुद्धार की बाट जोह रही है सड़क | जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ स्नेह मिलन समारोह | पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया महिला की निर्मम हत्या का खुलासा | शिप्रा नदी में हाथ-पैर और मुँह बंधी लाश मिली | पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में कई बच्चो का भविष्य अंधकार में | सुंदराबाद में होगा महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का गठन | अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह की धूम | अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तीन युवा | कृषि विभाग और पुलिस, सोयाबीन के वाहन को लेकर आमने-सामने | 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर किए पौधरोपण | एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस विभाग ने किया पौधरोपण | ठंड-गर्मी का मौसम निकला अब कीचड़ में बैठेंगे सब्जी विक्रेता, सड़क किनारे बैठकर दुर्घटना को दे रहे न्योता | धरती हमारी माँ है, पौध रोपण कर सभी करे इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर | धरती आसमां को जयकारों से गुंजायमान करते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी ठाणा 4 का थांदला में हुआ भव्य मंगल प्रवेश | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मोबाईल चोर | समरथमल मांडोत मंडी अध्यक्ष नियुक्त |

आज रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रतलाम में सम्पूर्ण लॉकडाउन
02, Apr 2021 3 years ago

image

जिला कलेक्टर ने किए जारी निर्देश, जिले के बाहर से आए लोगो को दिखानी होगी कोविड कि नेगेटिव जांच
माही की गूंज , रतलाम 
     जिले में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए गुरुवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का बैठक का आयोजन की गई। बैठक में  विधायक चैतन्य काश्यप, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, एसपी गौरव तिवारी, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान शासन के निर्देशानुसार निर्णय लिया गया कि, रतलाम शहर में शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाएं जैसे दवाई आदि की आपूर्ति के लिए दवाइयों की दुकानें एवं अस्पताल खुले रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान दूध का वितरण सुबह 6 बजे से 10 बजे तक एवं शाम को 4 से 7 तक घर पहुंच सेवा दूध वितरकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक के दौरान आगामी रंगपंचमी त्यौहार के मद्देनजर अपनी होली अपने घर मनाए जाने का निर्णय लिया गया। निर्देशित किया गया है कि, सभी लोग अपनी होली अपने घर के अंदर ही मनाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति में घर के बाहर होली का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। रंगपंचमी के दौरान किसी भी प्रकार की गैर सार्वजनिक आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। 
बाहरी लोगो को कोविड की नेगेटिव जांच दिखानी होगी 
     रतलाम जिले में रेल एवं बस के माध्यम से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को रतलाम शहर में प्रवेश के समय अपनी कोविड जांच संबंधी नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक रहेगी। रिपोर्ट न दिखाने की दशा में बाहरी क्षेत्र से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन अपने घर में होम आइसोलेट रहना अनिवार्य होगा। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। रतलाम जिले से बाहरी क्षेत्रों में जाने के लिए लोगों की कोविड संबंधित जांच हेतु पृथक से व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए रतलाम शहर का तरणताल स्थित सिविक सेंटर पर लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की व्यवस्था की जाएगी।  
रेस्टोरेंट और होटलों पर नही कर सकेंगे भीड़, बिठाकर खिलाने पर रोक 
     बैठक में तय किया गया कि, कोई भी खाद्य पदार्थ होटल या रेस्टोरेंट में बिठाकर खिलाना, पिलाना पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। होटल रेस्टोरेंट के संचालक खाद्य पदार्थ को पैकेट में बंद कर ग्राहकों को दे सकेंगे। विभिन्न ठेले, खोमचे आदि पर खड़े रहकर खाद्य पदार्थ का सेवन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। ग्राहक खाद्य सामग्री पैकेट में बंद करवाकर घर ले जाकर उपयोग कर सकेंगे। प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रखे जाएंगे।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |