Contact Info
भाजपा महिला मोर्चा रक्षाबंधन उत्सव सम्पन्न
माही की गूंज, जोबट।
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा रक्षाबंधन उत्सव अगाल धर्मशाला में मनाया गया। जिसमे जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगांव, बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, जिलापंचायत अध्यक्षज श्रीमती अनिता नागरसिंहजी चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमिला दीपक चौहान, पुर्व मंडी अध्यक्ष श्रीमती ललिता देवेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शुश्री रसीदा शेख, मण्डल महामंत्री राकेश राठौड़, वासुदेव वाणी, जिला पंचायत सदस्य नरसिंह मोर्य, पार्षद अमृतलाल राठौड़, शंकर बघेल, आशिष राठौड़, अर्पित जैन, फिरोज खान, जयंतीलाल राठौड़ आदि उपस्तिथ थे। समस्त महिलाओं को अतिथि द्वारा एक-एक साड़ी एवं अल्पहार दिया गया।