माही की गूंज, रतलाम।
जावरा पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर तस्कर पुरूष व महिला को गिरफ्तार कर 100 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की। जावरा पुलिस के द्वारा मुखबीर की सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुये कार्रवाई की गई। सन्देही फिरोज खाँ पिता निसार खाँ निलगर (35) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा व उसकी पत्नि यासमीन पति फिरोज खाँ निलगर (32) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा को घेराबन्दी कर रोका व उनकी विधिवत तलाशी लेते उनके कब्जे से 100 ग्राम ब्राउन शुगर मिली जो आरोपी फिरोज व यासमीन से 100 ग्राम ब्राउन शुगर व घटना मे उपयोग की गई। मोटर सायकल जप्त की गई तथा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही पुछताछ कर सह अभियुक्त आशिक पटेल पिता शेर मोहम्मद पटेल (32) निवासी चौकी के पास घाटाबिल्लोद थाना बेटमा इन्दौर को भी गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपीयो के विरूद्ध थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक 22/2023 धारा 8 / 21,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण मे मादक पदार्थ के सम्बध मे पुछताछ व तस्दीक हेतु आरोपी फिरोज का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया गया।