माही की गूंज, जावरा।
लायंस क्लब जावरा का यह लायंस नेत्र चिकित्सालय एक संस्थान है जिसे देखकर में अभिभूत हूँ। क्योंकि मानवसेवा के लिए इस प्रकार का संचालन करना संस्था को गौरवान्वित करता है। लायंस क्लब की जो गतिविधि जावरा में संचालित है इस प्रकार संस्थान बडोदरा में लायंस क्लब का नहीं है। यहाँ जो सेवा इस लायंस नेत्र चिकित्सालय जावरा परिसर में की जा रही है वह अनुमोदनीय है।
उक्त विचार बड़ोदरा शहर के पूर्व महापौर एवं वर्तमान विधायक केयुर रोकडीया ने लायंस नेत्र चिकित्सालय के निरीक्षण के दोरान कही। साथ ही विधायक रोकडीया द्वारा नेत्र परीक्षण भी करवाया। इस दोरान लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष ला. अजय सकलेचा, सचिव ला. रजत सोनी, कोषाध्यक्ष ला. संदीप रांका, नेत्र चिकित्सालय चेयरमैन ला. विजय पामेचा, पूर्वांध्यक्ष ला. अनिल धारीवाल, नैत्र चिकित्सालय को चेयरमैन ला. घनश्याम रामनानी, ला. अभय काठेड, साहित्यकार राजेन्द्र क्षोत्रिय नेत्र चिकित्सालय मेनेजर जे.पी. श्रीवास्तव, दिनेश शर्मा, जीवन बैरागी, दिनेश चोहान, प्रदीप झाला, विजय कुमिया, विपुल सोलंकी, गौतम उटवाल आदि उपस्थित थे।