![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/659ff752d5b64_IMG-20240111-WA0040.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर।
अलीरजपुर जयस जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पर सोंडवा ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बखतगढ़ की ग्रामीण क्षेत्र के अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों जानकारी एवं साथ ही प्रत्येक दिवस की दिनचर्या की जानकारी लेकर बच्चों को शैक्षणिक सामग्री कॉफी, पेन, पेंसिल, रबड़ का विरतण कर अपना जन्म दिवस मनाया। अरविंद कनेश ने छात्रों से चर्चा करते हुए कहा कि, भविष्य में पढ़ लिखकर अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित कर अपने माता-पिता एवं गांव जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया है।
इसके पूर्व अरविंद कनेश का बच्चों ने अपने हाथों से बनी फूल की मालाओं से स्वागत एवं मंलग तिलक कर जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। में बच्चों न अपने हाथों से बनी फूल की माला से स्वागत एवं तिलक लगाकर जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सिविल अस्पताल में मरीजों को किये फल वितरित
अरविंद कनेश ने अपने जन्म दिवस के पर अवसर पर सिविल अस्पताल अलीराजपुर में पहुँचकर भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किये गये। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बहादुर सिंह रावत, प्रभुदास बारिया, मालसिंह तोमर, विक्रम सिंह बोकड़िया, निलेश राठवा, राकेश जमरा, विजय कनेश, सुनील भयड़िया, सन्नी रावत, अनिल तोमर, राकेश बघेल, दीपक बारिया, भिलू भाई, जितेंद्र सोलंकी, कुंवरसिंह , आकाश तोमर, प्रांकुर भयडीया, वालसिंह वास्कले, रामसिंह वास्कले, मुकेश सोलंकी, भुरू बामंटा, देवा कनेश, पिंटू वास्कले, सुनील डावर, सुरपाल भिंडे, दशम वास्कले, जगू पचाया आदि उपस्थित थे।