Contact Info
आगामी चुनाव के मद्देनजर ईवीएम का आमजन के लिए किया गया प्रदर्शन
माही की गूंज, च. शे. आजाद नगर
स्थानीय जनपद पंचायत चन्द्रशेखर आजाद नगर द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग (स्थानीय) के निर्देशानुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020-2021 में भी ईवीएम मशीनो का उपयोग किया जाना है। आज जनपद पंचायत प्रगांण के में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन आम जनता के समक्ष हाट बाजार के दिन कर, आमजन को समझाइश दी गई। इसमें खण्ड पंचायत अधिकारी जीएस अचालिया, निर्वाचन शाखा प्रभारी अब्बास जाम्बुवाला आदि उपस्थित थे।
जीएस अचालिया एवं अब्बास जाम्बुवाला द्वारा बताया गया कि, प्रथम मशीन जिला पंचायत, द्वितीय मशीन जनपद पंचायत दोनो की ईवीएम मशीन अलग-अलग रहेगी व सरपंच एवं पंच निर्वाचन हेतु मतपेटी रहेगी। जिला पंचायत, जनपद पंचायत उक्त दोनो पद के लिए किस तरह से वोट डाले जाना है यह आम जनता को मशीनों मे वोट डालकर समझाया गया।