![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65f8e9bc5a179_IMG-20240319-WA0002.jpg)
माही की गूंज, अमझेरा।
आगामी भगोरिया पर्व, होलिका दहन, रंग पंचमी, ईद त्यौंहार के तहत सोमवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी रविन्द्रकुमार बारिया की अध्यक्षता में संपन्न की गई। जिसमें बताया गया कि, भगोरिया पर्व के तहत पुलिस द्वारा ड्रोन केमरे से सभी लोगो पर नजर रहेगी। वहीं ग्राम पंचायत के द्वारा भी मुख्य स्थानो पर केमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था एवं पेजयल आदि की व्यवस्था बनाने रखने की बात कही गई। साथ ही बताया गया कि, मुख्य मार्ग पर लगने वाली दुकानों को मांर्ग से अंदर लगाने को कहा जाएगा जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे। ग्राम पंचायत के कर्मचारीयों के साथ ही नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी त्यौंहारों पर व्यवस्था बनाने में जोड़े जाने की बात कही गई एवं शांति समिति के ऐसे सदस्य जो सक्रिय नहीं है उनके लिस्ट में से नाम काटने की बात भी कही गई। आचार संहिता के बारे में भी थाना प्रभारी बारीया ने बताया कि, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार से भड़काऊ एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मेसेज ना डाले अन्यथा उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार पंकज यादव, ग्राम पंचायत सचिव गोपाल कुमावत, सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना, शुभम दीक्षित, सदर शौकत पटेल, सुभाष कुशवाह आदि मौजुद रहे।