![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65ec1e2c0a4a3_IMG-20240309-WA0045.jpg)
सुबह से देर रात तक चल पूजा अभिषेक के कार्यक्रम
माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान महादेव के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर शिवालयों में शुक्रवार सुबह 5 बजे से आधी रात तक भक्तों की भीड़ जुटी रही पूजा अभिषेक पूजन कीर्तन का दौर चलता रहा है। शाम तथा रात्रि में महा आरती की गई कुछ स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी हुआ।
आम्बुआ कस्बे में हथनी नदी तट पर विराजमान हथनेश्वर महादेव मंदिर में प्रात 5 बजे से भक्तों का आना प्रारंभ हुआ जो कि पूरे दिन चलता रहा। भूत भावन भोलेनाथ को पंचामृत गंगाजल से अभिषेक कराया गया तथा बेलपत्र धतूरा गुलाब फूल आदि से मनमोहक श्रृंगार किया गया। संध्या समय प्रदोष काल में भोलेनाथ का मनोहरी रूप से सजाया जाकर आरती की गई। रात्रि में भी विशेष पूजा कर महा आरती की गई तथा फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम अडवाड़ा में अड़केश्वर महादेव, पुलिस थाना प्रांगण में नाग त्रिलोचन महादेव, संकट मोचन मंदिर प्रांगण में स्थित शिवालय के साथ ही ग्राम आगौनी में अगिनेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना आरती के बाद प्रतिवर्ष अनुसार भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। कई भक्त आजाद नगर के पास झोतराड़ा, बड़ा गुड़ा, उण्डारी, बड़रेश्वर आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में दर्शन हेतु गए। आम्बुआ में पुजारी शंकर लाल पारीख ने आरती की तथा बाल शिव भक्त मंडल के भक्तों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।