माही की गूंज, धार/खलघाट।
सरस्वती शिशु मंदिर अब दिनों दिन अपडेट होते जा रहा है, उक्त बात सरस्वती शिशु मंदिर खलघाट विद्यालय के स्मार्ट कक्षा के शुभारंभ में संकुल प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा की गई। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय खलघाट में वर्तमान समय से बच्चों को अपडेट करने हेतु स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती प्रणव अक्षर ओम एवं जगत जननी भारत माता का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया। उसके पश्चात मां सरस्वती की आराधना की गई। अतिथि परिचय खलघाट की प्रधानाचार्य अनीता शर्मा दीदी द्वारा दिया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की बहनों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की भूमिका गुजरी संकुल प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा दी गई। उसके पश्चात स्मार्ट कक्षा हेतु स्मार्ट एलईडी टीवी का उद्घाटन अतिथि द्वारा एवं गुजरी संकुल प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा किया गया।
संकुल प्रमुख अखिलेश तिवारी ने स्मार्ट कक्षा के विषय में अपने शब्दों में बताते हुए कहा कि, शिशु मंदिर भी निरंतर अपडेट हो रहा है। भैया/ बहनों को स्मार्ट टीवी द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं प्रयोगात्मक शिक्षण दिया जा सके इस हेतु यह पहल की गई। जिससे निश्चित ही विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण मिलेगा। तिवारी द्वारा विद्या भारती शिशु मंदिर के विषय में बताया गया कि, आज पूरे भारत देश में विद्या भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर चलाएं जा रहे हैं। जिसमें कम से कम शुल्क में शिक्षा दी जाती है एवं शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति अनुरूप संस्कार भी दिए जाते हैं। ताकि ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिंदुत्वनिष्ठ हो एवं हमारे देश को राष्ट्र को समृद्धशाली एवं गौरवशाली बना सके। जग सिर मोर बनाए भारत का लक्ष्य लेकर हम सभी शिशु मंदिर के माध्यम से इस समाज परिवर्तन के कार्य में लगे है। शिशु मंदिर का बच्चा वर्तमान समय से अपडेट हो सके इस हेतु निरंतर प्रयास जारी है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि शिशु मंदिर भी अपडेट हो रहा है। अब हम भी किसी भी संसाधनों से अछूते नहीं रहेंगे और इसी कड़ी में हम निरंतर प्रति विद्यालय अपडेट होते जा रहे हैं। आज यह अवसर खलघाट विद्यालय को प्राप्त हुआ है। विद्यालय में भैया /बहनों के उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु एवं प्रयोगात्मक शिक्षा हेतु स्मार्ट टीवी द्वारा स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया जा रहा है जो कि हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है।
स्मार्ट कक्षा के शुभारंभ के पश्चात गुजरी संकुल प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा संकुल के आचार्य परिवार का एक सामूहिक शिक्षण सत्र लिया गया। जिसमें कक्षा कमरे में शिक्षण की विधि क्या हो उस पर विस्तृत रूप से बताया गया। प्रयोगात्मक विधि एवं खेल खेल में शिक्षा किस प्रकार दें इस पर भी प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात ग्राम भारती धार के जिला प्रमुख द्वारा आचार्य परिवार की एक बैठक ली गई। कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथियों में ग्राम के सरपंच विद्यालय संयोजक शोभाराम प्रजापति, मुकेश, नगीन सोनी, नारायण पाटीदार, मनोज, सुभाष पाटीदार, झा मैडम, दिनेश, ताराचंद शर्मा, मुन्ना एवं धार जिला ग्राम भारती जिला प्रमुख ओमप्रकाश देया रहे। संचालन गुजरी विद्यालय की जागृति शर्मा द्वारा किया गया। उक्त जानकारी धार जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश तिवारी द्वारा दी गई।