दो माह से नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों का बीमा तक नहीं कराया
माही की गूंज, अलीराजपुर।
शासन द्वारा शुरू की गई पशु चिकित्सा एंबुलेंस के पहिए थमने की कगार पर पहुंच गए है। विभाग को डीजल खर्च का बजट नहीं मिलने के साथ अब दो माह का वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर एंबुलेंस में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक गुलाब सिंग सोलंकी को एक ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में अपनी मांगों को बताते हुए देकर 20 जुलाई तक हमारी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। पशु एंबुलेंस के डॉ. अल्पेश भाटी ने कहा कि जिले में 9 पशु चिकित्सा एंबुलेंस चल रही हैं। जो शहरी सहित गांव-गांव में जाकर पशुओं का इलाज कर रही है।
20 तक करें निराकरण
एंबुलेंस संचालन के दो माह बाद भी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ। अवकाश नहीं मिल रहा। कोई दुर्घटना बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा। सभी पशु एंबुलेंस कर्मचारी मांग करते है कि कंपनी से हटाकर सभी को परियोजना की अवधि तक पशु पालन एवं डेयरी विभाग में शासन के अधीनस्थ अनुबंध पर रखा जाए। समस्याओं का 20 जुलाई तक निराकरण की मांग की गई हैं।