माही की गूंज, आम्बुआ।
आम्बुआ पंचायत क्षेत्र के ढेचकुंडी फलिया निवासी पुलिस सेवा में लंबे समय तक विभिन्न स्थानों पर सेवा देने वाले करण सिंह रावत के सेवानिवृत्त होने पर परिजनों तथा समाज जनों इष्ट मित्रों ने डीजे की धुन पर बग्घी में विशाल जुलूस निकालकर आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया। स्थान स्थान पर भव्य स्वागत किया गया।
हमारे संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ निवासी करण सिंह रावत जिन्होंने वर्षों तक पुलिस सेवा में अर्पित किए। विभिन्न पदों पर रहने वाले श्री रावत वर्तमान में एआईजी के पद पर भोपाल में सेवाएं देते हुए 31 अगस्त 2022 को सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त पश्चात ग्रह ग्राम आम्बुआ आने पर आतिशबाजी कर कस्बे में विशाल जुलूस निकाला गया। यहां पर समाज के सभी समुदायों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। इसके बाद गांधी आश्रम चौराहा स्थित निवास पर भी भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया। जहां कुक्षी विधायक हनी बघेल, पानसेमल विधायक सुश्री चंद्रप्रभा किराडे, जोबट विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, प्रताप सिंह चौहान, रावत की सुपुत्रियां श्रीमती सुनीता रावत एवं श्रीमती संगीता पटेल, सुपुत्र महेंद्र सिंह रावत, प्रो. रमेश रावत ने संबोधित करते हुए श्री रावत के कार्यकाल तथा उनकी कार्यशैली पर प्रकाश डाला। अपने स्वागत के प्रति उत्तर में करण सिंह रावत ने पारिवारिक पृष्ठभूमि दादा-दादी माता-पिता तथा गुरुजनों का स्मरण करते हुए अपने कार्यों तथा कार्य स्थलों एवं सेवा कार्यों का उल्लेख किया तथा सम्मान देने पर सभी का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन हासिम अली बोहरा ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र सिंह राठौर, सुरपाल अजनार, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, सरपंच रमेश रावत, भागीरथ, नारायणसिंह रावत, साजिद शेख, असलम मकरानी, अमान पठान, सिराज खान, संजय फिलीमोन, मोनू बाबा, रफीक चौधरी, मोहम्मद खां, हाजी अनीस खां आदि उपस्थित रहे।