साई सेवा समिति के होली उत्सव में हुआ मंचिय आयोजन, रंग गुलाल के साथ सभी ने आनन्द रस बरसाया
माही की गूंज, नानपुर।
साईं धाम परिसर नानपुर में होली उत्सव पर सेवा सदन हॉल में साईं सेवा समिति के सभी सदस्यों, तीर्थ यात्रियों के साथ आगंतुक अतिथियों ने रंग गुलाल के साथ होली का उत्सव का एक अनूठा अंदाज़ पेश किया। जहां रंग गुलाल के साथ में गीत, गजल, कविता के साथ फ़ाग और गणगौर के सुन्दर गीत-भजन और शानदार नृत्य सभी ने प्रस्तुत किए।
आयोजन को लेकर के समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं मंचीय आयोजन में एक-दूसरे ने अपनी वर्तमान परिपेक्ष से जुड़ी कविता के साथ-साथ गीत संगीत का माहौल बनाया, जो देर रात तक अनवरत जारी रहा। जिसमें ग्राम के आमंत्रित और साईं धाम के श्रद्धालु सहित तीर्थ यात्री बडी संख्या मे देर रात तक उपस्थित रहे।
आरम्भ में माँ शारदा की पूजा के साथ कार्यक्रम का आरंभ धर्मेंद्र वाणी ने वंदना के साथ किया। उसके बाद मोहन पाटीदार, अश्विन, अनिल, तरुण, राजेन्द्र, दिलीप ने एक के बाद एक अपनी रचनाओं से समा बांधा। साथ ही प्रमोद और तेजमल, नीलेश बाबा व महेंद्र ने अपनी चुटीली अंदाज में प्रस्तुतियां दी।
इसी क्रम में फिरोज पठान, पुष्पेंद्र, प्रमोद कोशिक ने अपनी रचनाओं से गुदगुदाया। हास्य के अंदाज में अपनी बात व सन्देश को पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ जल संरक्षण और पौधरोपण पर अपने महत्वपूर्ण प्रस्तुति के साथ में इस आयोजन का समापन फूल-गुलाल के साथ फाग गीतों पर सामूहिक नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम का शानदार संचालन प्रदीप क्षीरसागर ने किया एवं अंत में आभार देवेंद्र वाणी ने माना।