.jpeg)
माही की गूंज, उदयगढ।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उदयगढ़ के कनिष्ठ यंत्री ने एक सूचना जारी करते हुए बताया कि, उदयगढ़ ब्लॉक में कल 10 मार्च (रविवार) को 132 केव्ही जोबट (बेटवासा) सबस्टेशन ग्रीट का मेंटेनेंस एवं रखरखाव का कार्य किया जाना है। जिससे 13/11 केव्ही उपकेंद्र उदयगढ़/बोरी से चलने वाले 11 केव्ही के सभी ग्रामीणों की विद्युत प्रदाय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक (7 घंटे) विद्युत बंद रहेगी।