Contact Info
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दहेज प्रथा को लेकर ग्रामीणजनों को बाल विवाह न करने की दिलाई शपथ
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/604600a448678_IMG-20210308-WA0010.jpg)
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/604600c55c2f3_IMG-20210308-WA0011.jpg)
माही की गूंज, अलीराजपुर
ग्राम इंदरसिंह की चौकी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था आदिवासी चेतना शिक्षण सेवा समिति के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसकी शुरुआत नारी शक्ति पर कविता के साथ की गई, उसके पश्चात ग्राम में कार्य करने वाले समस्त आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और साथिया का पुष्प माला से सम्मान किया गया। परामर्शदाता हीना मकरानी ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के बारे में ग्रामीणजनों को परामर्श दिया और बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई। साथ ही यह भी बताया गया कि, बाल विवाह से किस प्रकार एक किशोरी को आगे भविष्य में परेशानियां हो सकती है, नारी शक्ति के बारे में महिलाओं को अपने अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। उसी के साथ-साथ गांव में अब किसी भी किशोरी का बाल विवाह नहीं किया जाएगा, ऐसी प्रतिज्ञा दिलवाई गई। जिस पर सरपंच ने यह आश्वासन दिया गया कि, अब हमारा भी यह संकल्प होगा की गांव में बाल विवाह ना हो और सरपंच के द्वारा यह भीआश्वासन दिलाया गया कि, गांव में अब कहीं भी बाल विवाह होता पाया गया तो वह स्वयं इसमें हस्तक्षेप करेंगे और गांव के लोगों से भी विनम्र अपील की है कि, अब हम अपनी गांव की बेटी और बहन का विवाह 18 वर्ष से कम आयु में नहीं करेंगे। इस तरीके से आज का प्रोग्राम का समापन समस्त लोगों का आभार व्यक्त कर किया गया।
कार्यक्रम में इन्दर सिंह चौकी के सरपंच नानली, जामसिंग, सबेसिंह, चोंगड पटवारी दुलेसिंग डुडवे, रोजगार सहायक हरपाल सिंह बामनिया, खाद्य विभाग से सुनील कटारे, जिला समन्वयक भूपेन्द्र मंडलोई, मास्टर प्रशिक्षक साहिल खान, सुनीता किरार, सहयोगी मीनाक्षी मंडलोई, ग्राम की आशा और आगनवाडी कार्यकर्ता ग्रामीणजन किशोर-किशोरी उपस्थित रहे।
![](https://mahikigunj.in/uploads/serverdata/604600a448678_IMG-20210308-WA0010.jpg)