Contact Info
शादी में मिली अनुमति का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपए का लगा जुर्माना
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/60837ca12fe4e_IMG-20210424-WA0002.jpg)
माही की गूंज, बड़वानी
एसडीएम घनश्याम धनगर ने गुरूवार की देर शाम को बड़वानी से शादी कर इन्दौर लौट रहे दूल्हे एवं बारातियों को मिली तय संख्या की अनुमति से अधिक बारातियों को लाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर वसूलने की कार्रवाई की है।