माही की गूंज, चं. शे. आजाद नगर
आज सकल व्यापारी संघ चंद्रशेखऱ आजाद नगर की कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक रखी गई, जिसमें तय किया गया कि, रचनात्मक कार्य करते हुए संघ नगर में समग्र स्वच्छता व कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु जागरूकता रैली 1 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे आजाद मैदान बस स्टैंड से प्रारम्भ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर पुनः आजाद मैदान पर समापन होगा।
चार राष्ट्रीय कार्यक्रम तय
इस अवसर संघ के वर्षभर के चार राष्ट्रीय कार्यक्रम तय किए गए जिसमे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 27 फरवरी आजाद बलिदान दिवस, 23 जुलाई आजाद जयंती एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के आयोजन सकल व्यापारी संघ द्वारा भव्यता के साथ मनाया जाएगा। बैठक में व्यापारियों द्वारा नगर की एक मात्र राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा में समय पर कार्य नही होने व सम्मान के साथ व्यापारियों से अच्छा व्यवहार न किए जाने की बात कही गई । जिस पर सकल व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल बैंक प्रबन्धक से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिए निवेदन करेगा और समाधान न होने पर शिकायत भी उचित माध्यम से की जाएगी ।