Saturday, 27 ,July 2024
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

क्रिकेट खेलने गए दो नाबालिकों की पानी में डूबने से मौत | खाद्य सुरक्षाअधिकारियों की टीम ने जांच के लिए लिया चॉकलेट का नमूना | 100 दिवसीय जागरूकता अभियान में महिलाओं व बालिकाओं को नए कानून की दी जानकारी | 20 माह बाद भी अपने पुनरुद्धार की बाट जोह रही है सड़क | जिला पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ स्नेह मिलन समारोह | पुलिस ने 8 घण्टे के भीतर किया महिला की निर्मम हत्या का खुलासा | शिप्रा नदी में हाथ-पैर और मुँह बंधी लाश मिली | पांच मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | जन्मप्रमाण पत्र के अभाव में कई बच्चो का भविष्य अंधकार में | सुंदराबाद में होगा महिला एवं बाल हितेषी पंचायत का गठन | अणु पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह की धूम | अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए तीन युवा | कृषि विभाग और पुलिस, सोयाबीन के वाहन को लेकर आमने-सामने | 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर किए पौधरोपण | एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस विभाग ने किया पौधरोपण | ठंड-गर्मी का मौसम निकला अब कीचड़ में बैठेंगे सब्जी विक्रेता, सड़क किनारे बैठकर दुर्घटना को दे रहे न्योता | धरती हमारी माँ है, पौध रोपण कर सभी करे इसकी सेवा- न्यायाधीश श्री दिवाकर | धरती आसमां को जयकारों से गुंजायमान करते हुए अणुवत्स श्री संयतमुनिजी ठाणा 4 का थांदला में हुआ भव्य मंगल प्रवेश | पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा मोबाईल चोर | समरथमल मांडोत मंडी अध्यक्ष नियुक्त |

80 प्रतिशत संक्रमण के बावजूद स्वस्थ्य होकर घर लौंटी 53 वर्षीय श्रीमती डावर
17, May 2021 3 years ago

image

इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास के साथ चिकित्सकों, पैरामेडिकल टीम की मेहनत रंग लाई, कोरोना पर भारी पड़ा जीवन जीने का जज्बा
माही की गूंज, अलीराजपुर
     मन मे इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम की मेहनत रंग लाई और 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण से ग्रसित ग्राम आमखूंट निवासी 53 वर्षीय श्रीमती कमला डावर ने कोरोना को मात दे दी। जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र आमखूंट के थाना फलिया निवासी श्रीमती कमला डावर ने कोरोना से जंग जीत ली है। शरीर में 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद जीवन और मृत्यु से कडा संघर्ष करते हुए श्रीमती डावर ने कोरोना से जंग जीती। जीवन जीने की जीवटता के साथ चिकित्सकों और पेरामेडीकल स्टॉफ की मेहनत रंग लाई, जिससे श्रीमती डावर स्वस्थ्य हो पाई। नया जीवन मिलने की खुशी उनके और परिवार के सदस्यों पर साफ नजर आती है। 
     श्रीमती डावर को 26 अप्रैल को हल्की सर्दी और खांसी हुई। तीन-चार दिनों तक घर पर ही रहकर इलाज किया। राहत नहीं मिलने पर जोबट में इलाज कराया। वहां से कोई खास फर्क नहीं मिलने पर 5 मई को बडवानी जाकर सीटी स्कैन कराया, जिसमें 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आई, जिससे परिवार के लोग घबरा गए। तत्काल जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में कोविड आइसोलेशन वार्ड में लाकर भर्ती करने का निर्णय लिया। यहां लगातार चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ ने स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए श्रीमती डावर का हौसला बढाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि, 16 मई को श्रीमती कमला डावर स्वस्थ्य हो गई और उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दी गई। 
     श्रीमती डावर, उनके पुत्र भूपेन्द्र डावर और पुत्री सुश्री अनीता डावर बताते है कि, कोविड आइसोलेन सेन्टर अलीराजपुर की सुविधाएं अच्छी है। यहां समय पर दवाएं, गर्म पानी, हल्दी वाला दूध, भोजन, चाय-नास्ते, फल आदि की व्यवस्था मिली। कोविड आइसोलान वार्ड अलीराजपुर में मिली चिकित्सकीय सुविधाओं, चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ के सहयोग और उनके द्वारा लगातार प्रोत्साहन से नया जीवन मिला। 
     श्रीमती डावर ने बताया, यहां भर्ती रहने के दौरान उन्होंने अपने आत्मविवास को कम नहीं होने दिया। यहां के स्टॉफ ने लगातार आत्मविवास बढाया, जिससे मन में सकारात्मक भाव बने रहे, जिससे मैं कोरोना पर जीत हासिल कर आज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपनी परिवार के पास जा रही हूं। वे कहतीं है, कोविड आइसोलेन सेन्टर में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं, चिकित्सकों द्वारा किए गए इलाज और आत्मविश्वास से कोरोना पर विजयी प्राप्त करने में खासी मदद की। श्रीमती डावर ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया कि, कोरोना संबंधित लक्षण महसूस होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर जाए और जांच कराए। कोरोना से डरे नहीं। कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए। धैर्य बनाए रखते हुए अपने आत्मविवास को बढाए रखे। श्रीमती डावर ने बताया कि, उन्होंने अफवाह और भ्रम के कारण कोरोना का टीका नहीं लगवाया था लेकिन जैसे ही पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाएगी सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाउंगी। 


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |