Contact Info
80 प्रतिशत संक्रमण के बावजूद स्वस्थ्य होकर घर लौंटी 53 वर्षीय श्रीमती डावर
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/60a243a8647cc_1621171715610_1.jpg)
इच्छा शक्ति, आत्मविश्वास के साथ चिकित्सकों, पैरामेडिकल टीम की मेहनत रंग लाई, कोरोना पर भारी पड़ा जीवन जीने का जज्बा
माही की गूंज, अलीराजपुर
मन मे इच्छा शक्ति और आत्मविश्वास तथा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीम की मेहनत रंग लाई और 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण से ग्रसित ग्राम आमखूंट निवासी 53 वर्षीय श्रीमती कमला डावर ने कोरोना को मात दे दी। जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र आमखूंट के थाना फलिया निवासी श्रीमती कमला डावर ने कोरोना से जंग जीत ली है। शरीर में 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद जीवन और मृत्यु से कडा संघर्ष करते हुए श्रीमती डावर ने कोरोना से जंग जीती। जीवन जीने की जीवटता के साथ चिकित्सकों और पेरामेडीकल स्टॉफ की मेहनत रंग लाई, जिससे श्रीमती डावर स्वस्थ्य हो पाई। नया जीवन मिलने की खुशी उनके और परिवार के सदस्यों पर साफ नजर आती है।
श्रीमती डावर को 26 अप्रैल को हल्की सर्दी और खांसी हुई। तीन-चार दिनों तक घर पर ही रहकर इलाज किया। राहत नहीं मिलने पर जोबट में इलाज कराया। वहां से कोई खास फर्क नहीं मिलने पर 5 मई को बडवानी जाकर सीटी स्कैन कराया, जिसमें 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आई, जिससे परिवार के लोग घबरा गए। तत्काल जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में कोविड आइसोलेशन वार्ड में लाकर भर्ती करने का निर्णय लिया। यहां लगातार चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ ने स्वास्थ्य सेवाएं देते हुए श्रीमती डावर का हौसला बढाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि, 16 मई को श्रीमती कमला डावर स्वस्थ्य हो गई और उन्हें घर जाने के लिए छुट्टी दी गई।
श्रीमती डावर, उनके पुत्र भूपेन्द्र डावर और पुत्री सुश्री अनीता डावर बताते है कि, कोविड आइसोलेन सेन्टर अलीराजपुर की सुविधाएं अच्छी है। यहां समय पर दवाएं, गर्म पानी, हल्दी वाला दूध, भोजन, चाय-नास्ते, फल आदि की व्यवस्था मिली। कोविड आइसोलान वार्ड अलीराजपुर में मिली चिकित्सकीय सुविधाओं, चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टॉफ के सहयोग और उनके द्वारा लगातार प्रोत्साहन से नया जीवन मिला।
श्रीमती डावर ने बताया, यहां भर्ती रहने के दौरान उन्होंने अपने आत्मविवास को कम नहीं होने दिया। यहां के स्टॉफ ने लगातार आत्मविवास बढाया, जिससे मन में सकारात्मक भाव बने रहे, जिससे मैं कोरोना पर जीत हासिल कर आज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपनी परिवार के पास जा रही हूं। वे कहतीं है, कोविड आइसोलेन सेन्टर में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं, चिकित्सकों द्वारा किए गए इलाज और आत्मविश्वास से कोरोना पर विजयी प्राप्त करने में खासी मदद की। श्रीमती डावर ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया कि, कोरोना संबंधित लक्षण महसूस होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर जाए और जांच कराए। कोरोना से डरे नहीं। कोरोना से बचाव के उपाय अपनाए। धैर्य बनाए रखते हुए अपने आत्मविवास को बढाए रखे। श्रीमती डावर ने बताया कि, उन्होंने अफवाह और भ्रम के कारण कोरोना का टीका नहीं लगवाया था लेकिन जैसे ही पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाएगी सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाउंगी।