
भाई के यहॉ से राखी मनाकर वापस घर लोटते समय हुआ हादसा
माही की गूंज, अमझेरा।
रविवार की सुबह करीब 8 बजे मांगोद-मनावर टुलेन के भेरूघाट के मोड़ पर ट्राला वाहन क्रं. एमपी 04 एचई 1346 ने बाईक वाहन क्रं. एमपी 11 एनए 0743 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार लोग नीचे सड़क पर गिर गये। जिसमें ज्यादा चोट लगने से भुरीबाई पति चोपसिंह डावर 58 वर्ष निवासी गवलाखेड़ी बाकानेर के पास थाना मनावर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इनकी पुत्री बनकुबाई पति गोकुल बुन्देला 40 वर्ष व जमाई गोकुल पिता मोना बुन्देला 45 वर्ष निवासी ग्राम बन्जारी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे एम्बुलेेंस की सहायता से अमझेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहॉ डॉ. तरूणा सिंघार के द्वारा प्राथमिक इलाज गंभीर स्थिति होने से धार रेफर किया, लेकिन धार अस्पताल में इलाज के दौरान बनकुबाई की भी मौत हो गई। अमझेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका भुरीबाई अपने भाई रूखड़िया पुत्र गुलसिंह भिड़े निवासी ग्राम इडरिया के यहॉ शनिवार को राखी बांधने आई थी तथा रविवार को सुबह वापस अपने ग्राम गवलाखेड़ी जा रही थी कि सड़क दुर्घटना हो गई। इस दौरान इनके साथ एक बाईक ओर चल रही थी जिस पर बच्चु पुत्र फुलसिंह बर्मन निवासी ग्राम सुन्दरपुरा व बालिका मनीषा पुत्री बच्चु व संगीता पुत्री गोकुल बुन्देला सवार थे।
बच्चु बर्मन ने बताया कि मृतिका भुरीबाई उनकी रिष्ते में सास एवं बनकुबाई बड़सास थीं। मृतिका भुरीबाई का अमझेरा अस्पताल में पीएम कर परिजनों को सुपर्द किया गया। वही अमझेरा अमझेरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया एवं ट्राले को जप्त कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।