माही की गूंज, बड़वानी
सेंव द चिल्ड्रन संस्था द्वारा बडवानी जिले मे ट्रैप्ड इन कॉटन परियोजना का संचालन बच्चो के अधिकारो व संरक्षण के लिए किया जा रहा है । इसी कड़ी मे संस्था द्वारा बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड परिसर मे चाईल्ड हेल्पबाक्स लगाया गया है।
इस दौरान महिला एंव बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी रतनसिंह गुडिया ने बताया कि, इससे विशेष देखरेख एवं आवश्यकता वाले एवं कानून के साथ संघर्षरत् बच्चो को भी अपने विचारो एंव सुझावो को अभिव्यक्त करने मे सहायता होगी। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सचिन दुबे ने कहा कि, संस्था की यह पहल काफी सराहनीय है और इससे बच्चो से संबंधित मुद्दो व समस्याओ को जानने मे आसानी होगी।
संस्था के जिला परियोजना समन्वयक दिपेन्द्रसिंह तोमर ने सभी साथियो को बताया की संस्था द्वारा बच्चो के सर्वोत्तम हितो को दृष्टिगत रखते हुये व उनके अधिकारो के संरक्षण हेतु परियोजना संचालन के 100 ग्रामो मे चाईल्ड हेल्प बाक्स आगनवाडी केन्द्रो मे लगाये जा रहे है। जिससे कि बच्चो के अपनी मन की बातो व विचारो को अभिव्यक्त करने मे सहायता होगी। चाईल्ड हेल्पबाक्स लगाने के दौरान बालकल्याण समिति के सदस्य सचिन दुबे, आनंद सोनी, दीपक डोगरे, श्रीमति मिनाक्षी बर्वे, गायत्री पाटोदे सेव द चिल्ड्रन संस्था से मनीष गुप्ता, राधा चैहान, मुकेश चैहान उपस्थित थें।