![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5ec2c251e3232_WhatsApp Image 2020-05-18 at 21.34.13_compressed.jpg)
माही की गूंज बड़वानी
लाॅकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन से म.प्र. की सीमा में प्रवेश कर रहे है। मध्यप्रदेश की सरकार ने 12 मई से अभी तक1042 बसो के माध्यम से 46 हजार 890 मजदूरो को उनके गृह राज्य तक निःशुल्क भेजा हैं। भेजने के पूर्व इन सभी मजदूरो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें खाना-पानी भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया।
सेंधवा एसडीएम श्री घनश्याम धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार आज प्रात 6 बजे से शाम 4 बजे तक 223 बसो के माध्यम से 10 हजार से अधिक मजदूरो को उनके गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही सभी मजदूरो की स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसो के माध्यम से भेजा जा रहा है। उन्होने बताया कि, सोमवार को 215 बसो के माध्यम से बिहार एवं उत्तरप्रदेश जाने वाले मजदूरो को देवास भेजा गया है। जबकि मध्यप्रदेश के मजदूरो को 8 बसो के माध्यम से विभिन्न जिला मुख्यालयो पर भेजा गया है।