![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/5f72e02d3546e_47_compressed.jpg)
माही की गूंज, च.शे. आजाद नगर
जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार के साथ अलीराजपुर जिले में 28 सितम्बर को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जिसमे से 2 अलीराजपुर ब्लॉक व 2 उदयगढ़ ब्लॉक के है। वही 28 सितम्बर को 9 लोगो को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 959 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दर्ज हो चुकी है, जिसमे से अब तक कुल 890 लोग कोरोना से अपनी जंग जित स्वस्थ हो चुके है, वही अभी तक कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 57 गई वही जिले में अब तक 12 कोरोना संक्रमण से मृत्यु का आंकड़ा 12 तक पहुँच चूका है।