माही की गूंज, अलीराजपुर।
वार्ड क्र. 2 में गोदाम के पीछे स्ट्रीट लाइट बंद है। करीबन 15 दिनों से लाइट बंद होने से मोहल्लेवासिय परेशान हो रहे हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है, स्ट्रीट लाइट को लगा दी गई है लेकिन हर दो-चार माह बंद में होकर शो-पीस रह जाती है। कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका सीएमओ से की गई लेकिन उनका इस ओर ध्यान नहीं है। स्ट्रीट लाइट बंद होना से मोहल्ले वालों को चोरी का डर सता रहा है। जिससे वे रात में ठीक से सो नहीं पाते।