![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/65b7a1cd9645f_IMG-20240129-WA0003.jpg)
माही की गूंज, उदयगढ़।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तत्वाधान में इंडिया एसएमई फोरम के माध्यम से चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तर का आईपीआर मिशन के तहत पेटेंट, डिजाइन, ट्रेड मार्क, लोगो रजिस्ट्रेशन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री माया बारिया मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कमल चौहान ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम विभाग, दिनेश वसु निया सहायक ब्लॉक प्रबंधक एनआरएलएम विभाग व पंकज लोवंशी ब्लॉक समन्वयक वित्त समावेशन उपस्थित रहे। कार्यशाला में 40 से ज्यादा महिलाओ ने सहभागी की व कार्यक्रम के प्रशिक्षक सुनील मिश्रा ने वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को ब्रांडिंग, पेटेंट, डिजाइन, ट्रेड मार्क, लोगो रजिस्ट्रेशन के महत्व को बताया साथ ही अपने व्यवसाय को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए उपरोक्त सभी चीज क्यों आवश्यक होती है की जानकारी दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम में महिलाओ ने प्रशिक्षक सुनील मिश्रा के साथ वार्तालाप कर कई प्रश्न पूछ कर इस कार्यशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन इंडिया एसएमई फोरम के सुनील मिश्रा ने किया।