माही की गूंज, आम्बुआ।
प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पर्यावरण दिवस 5 जून से 16 जून तक संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में भी जल संवर्धन हेतु अभियान के तहत नदी, बावड़ी, तालाब, स्टाफ डेम आदि की सफाई कर भविष्य में जल संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम्बुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी कार्य का शुभारंभ अनुविभागी अधिकारी अलीराजपुर द्वारा किए जाने के समाचार है। कार्य जिलाधीश अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में किया जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 14 जून को आम्बुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी कार्य का शुभारंभ अनुविभागी अधिकारी राजस्व प्रियांशी भंवर द्वारा गांधी आश्रम के समीप स्थित प्राचीन बावड़ी की सफाई कर किया गया। यह कार्य पंचायत तथा जन सहयोग से किया जाना है। कार्य प्रारंभ पूर्व सरपंच रमेश रावत ने पूजा अर्चना तथा नारियल फोड़ कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजू डावर नायब तहसीलदार, ज्योतिसिंह डामोर सहायक यंत्री, गोपाल शरण प्रजापति मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपसरपंच थानसिंह भयड़िया, विजय रावत ग्राम पंचायत सचिव, नवल सिंह डूडवे तथा जन सहयोग करने वाले ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।