
माही की गूंज, च. शे. आज़ाद नगर
स्थानीय तहसील कार्यालय में तहसीलदार यशपाल मुझालदा को नगर के टेंट व्यवसाइयों ने ज्ञापन दिया, जिसमें शादी और सांस्कृतिक कार्यक्रमो में टेंट लगवाने ओर उसमे भी 500 लोगो के आने की अनुमति चाही गई और शासन से क्षतिपूर्ति राशि की मांग की। टेंट व्यवसाइयों ने अपनी आप-बीती बताई जिसमे टेंट के सामान रखने के गोदाम का किराया, मजदूरों का पेमेंट, बिजली बिल, बैंक लोन की किश्ते, शासकीय कर, मकान किराया आदि प्रतिमाह भी चुकाना पड़ रहा है और जिसको कैसे चुकाए, क्योकि टेंट व्यवसाय का काम बिल्कुल बन्द है, जिसके कारण जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते चार माह से कोरोना संक्रमण के कारण अब खाने-पिने की भी दिक्कत आ रही है, रोजमर्रा की चीजें भी खरीदने की क्षमता भी अब नही रही, सब जमा पूंजी भी खत्म हो गई है। ज्ञापन देने में राधेश्याम सोनी, राजेश जायसवाल, कालू देवड़ा आदि लोग शामिल थे।