माही की गूंज, अलीराजपुर।
गुरुवार को जिला चिकित्सालय एकदम चकाचक किए जाने का नज़ारा देखने को मिला। अस्पताल परिसर मे हर घंटे पौछा, सम्पूर्ण स्टॉफ मुंह पर मास्क लगाए, मरीजों के बेड पर नई-नई चादरें, अच्छा नाश्ता और खाना, परिसर के अंदर और बाहर चाक-चौबंद सफाई व्यवस्था, साथ ही अस्पताल परिसर के अंदर रिपेरिंग का काम ताबड़तोड़ किया जा रहा। इतना सब कुछ बदलाव और अच्छी व्यवस्थाओ को देखकर मरीज और आमजन हैरान हो रहा है। जब इसकी तह मे गए और मामला पता चला की प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल की आज गुरुवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करने की प्रबल संभावना है। राज्यपाल द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करने की संभावनाओं को देखते हुए जिला चिकित्सालय प्रशासन अलर्ट हो गया और चिकित्सालय परिसर में ताबड़तोड़ सफाई अभियान शुरू किया।
गोरतलब है कि, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज गुरुवार को अलीराजपुर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। राज्यपाल आज दोपहर हेलीकाप्टर के माध्यम से आएंगे और वह तीन बजे कलेक्टर सभाकक्ष मे एक समीक्षा बैठक लेंगे।
उल्लेखनीय है कि, अलीराजपुर का जिला चिकित्सालय अपनी बदहाल व्यवस्थाओ को लेकर आए दिन सुर्खियों मे बना रहता है। जिला चिकित्सालय इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहा है। यहा मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलता है और भर्ती मरीजों को उपचार और संसाधन के अभाव में बाहर रेफर कर दिया जाता है। इसके चलते मरीज और उसके परिजनों को आर्थिक रूप से परेशानी उठाना पड़ती है। जिला चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है, संसाधन होने के बावजूद भी मरीजों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। बहरहाल, चिकित्सालय मे ताबड़तोड़ सफाई अभियान को देखकर आम नागरिकों और मरीजों ने कहा कि, काश हर सप्ताह या एक माह मे कोई मंत्री या उच्च अधिकारी अलीराजपुर दौरे पर आए और जिला चिकित्सालय का निरिक्षण करे तो निश्चित ही इस तरह की चिकित्सालय मे चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिल सकती है।