माही की गूंज, सोंडवा।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक कानूनी जागरूकता और पहुंच अभियान के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर अरुण कुमार वर्मा साहब के मुख्य आतिथ्य में आज ग्राम सोंडवा में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश आरएल शाक्य, जिला न्यायाधीश/सचिव दिनेश देवड़ा, न्यायाधीश शुभम जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, तहसीलदार रमेश मसारे, थाना प्रभारी रामानुज शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मेगा शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय अरुण कुमार वर्मा ने बालक के लिए 21 वर्ष से पूर्व एवं बालिका के लिए 18 वर्ष से पूर्व विवाह करना दंडनीय होना बताया एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने हेतु कठिन परिश्रम कर एक लक्ष्य को निर्धारित कर उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जाए, इस संबंध में भी विचार व्यक्त किए गए।
जिला न्यायाधीश आरएल ने महिलाओं के कानूनी अधिकार, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीसी एक्ट तथा नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी।
जिला न्यायाधीश/सचिव दिनेश देवड़ा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना नि:शुल्क विधिक सहायता, सलाह योजना लोकोपयोगी लोक अदालत एवं नेशनल लोक अदालत आदि की जानकारी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार रमेश मसारे ने राजस्व विभाग एवं शासन की योजनाओं की जानकारी दी।
थाना प्रभारी सोंडवा शेर सिंह बघेल ने एफआईआर एवं नशे के दुष्परिणाम से संबंधित जानकारी दी।
बीईओ रामानुज शर्मा ने जीवन में शिक्षा का महत्व, सफलता का राज के संबंध में बताया। जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने आभार व्यक्त किया।