माही की गूंज, अलीराजपुर।
थाना बोरी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17 अप्रेल की रात्रि मे फरियादी थाना बोरी अपने फूफा को ग्राम सीयाली छोडकर अपनी मोटरसाइकिल से वापिस अपने ग्राम केलझर आ रहा था, कि ग्राम गाबनीसालर-केलझर सीमा पर अज्ञात 04 बदमाशों द्वारा फरियादी की मोटर सायकिल के सामने आकर रोककर फरियादी की मोटरसाइकिल, नगदी तथा सेमसंग कंपनी का मोबाईल छीन कर भाग गये, जिसकी सूचना फरियादी के द्वारा थाना बोरी पर देनें पर थाना बोरी में अपराध क्रमांक 53/2023, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर घटना की सूचना पर बोरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही अमल मे लाते हुये अज्ञात 4 बदमाशों की धरपकड हेतु बोरी क्षैत्र के आसपास के सभी रास्तों पर घेराबंदी की गई थी, जिस पर 2 मोटर सायकिल अज्ञात बदमाश घटनास्थल से दूर छोडकर भाग गये थे।
राहजनी की घटना होनें से बोरी पुलिस के द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बोरी उनि बी.एस. सिसोदिया के अधीनस्थ टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना दिनांक से अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु गंभीरता से घटना के आसपास के इलाकों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित रहे आरोपियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जा रही थी तथा थाना बोरी के बदमाश प्रवृत्ति के ग्रामों में जाकर पतारसी की कार्यवाही की जा रही थी। तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त लूट की वारदात के संदेहीयों के संबंध में जानकारी मिलनें पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा 4 संदेहीयों की धरपकड कर पूछताछ की गई, जिस पर पकडे गये सभी 4 संदेहीयों के द्वारा उक्त लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिस पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा उक्त संदेहीयों को गिरफतार करते हुये, इनके कब्जे से घटना में लूटी गई मो0सा0, नगदी 1 हजार रू. एवं 1 मोबाईल जप्त करनें में सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बोरी उनि बी.एस. सिसौदिया, सउनि कुलदीप मेहसन, सउनि दिनेश हाडा, प्रआर पारस, आर निलेश, आर मुकेश, आर राकेश एवं सैनिक किशोर का उल्लेखनीय योगदान रहा है। सभी को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुष्कृत करने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।