माही की गूंज, अलीराजपुर।
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेशव्यापी नाइट काम्बिंग ऑपरेशन चलाए जानें के निर्देश दिए गए थे तथा पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण चन्द्रशेखर सौलंकी के द्वारा भी नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन की कार्यवाही प्रभावी किए जाने के निर्देशों के पालन मे अलीराजपुर पुलिस के 10 दिसंबर की रात्रि को संपूर्ण जिलें मे नाईट काम्बिग गश्त ऑपरेशन चलाया गया।
नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर/जोबट, रक्षित निरीक्षक, प्रभारी यातायात एवं समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं अधीनस्थ 213 के बल के द्वारा संपूर्ण जिले में नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन चलाया गया। नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन के दौरान अलीराजपुर पुलिस के द्वारा 20 स्थाई/गिरफतारी फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 47 अन्य अपराधों में वांछित फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 7 ईनामी बदमाशों को गिरफतार किया गया। 92 निगरानी बदमाश, 131 गुंडा बदमाश, 218 पूर्व संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित रहे बदमाशों, 15 ज़िला बदर की चैंकिंग की गई। इसी प्रकार नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन के दौरान 250 वाहनों को चैक किए गए, चैकिंग के दौरान 13 संदेहास्पद वाहन जप्त किये गये है। 37 बैंकों एवं 34 एटीएम चैक किए गए हैं।
उक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफतार किए गए सभी बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त ऑपरेशन मे 5 लाख 88 हजार रू0 की 1288 बल्क लीटर शराब जप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, अलीराजपुर पुलिस के द्वारा प्रदेशव्यापी नाइट काम्बिंग गश्त ऑपरेशन के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, ताकि असामाजिक तत्वों एवं गुण्डों मे पुलिस का भय का वातावरण बना रहे।