
माही की गूंज, जोबट।
द सनराइज एकैडमी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एनुअल फंक्शन मनाया गया जिसमे चीफ गेस्ट सैयद अमीरुल हसन दादा, प्रेसिडेंट श्रीमान अर्जुन सिंह सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर एवं एमएम जाटव सहायक जिला परियोजना समन्वयक अलीराजपुर की उपस्थिती मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्यामल सोनी एवं मनाली वर्मा द्वारा किया गया। छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रोचक मन मोहक प्रस्तुति पेश की गई। पेरेंट्स द्वारा बच्चों का उत्साह पूर्वक आनंद लिया गया। कार्यक्रम मे मशहूर शायर फिरोज सागर द्वारा सभी बच्चों को अपने विचार पेश किये गए। कार्यक्रम मे मदन मोहन जाटव एवं हाजी असद उल्ला मनियार खण्ड अकादमी समन्वयक द्वारा उचित मार्ग दर्शन दिया गया। अतिथि द्वारा इनाम वितरण किया गया। अंत मे सभी का आभार डॉ. मुजाहिद मनियार एवं स्कुल के प्राचार्य शादाब मनियार द्वारा किया गया।