Contact Info
दायित्वों के निर्वहन के लिए कलेक्टर ने झरार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका करी कि प्रशंसा
![image](https://mahikigunj.in/uploads/news/6037bb38eb97c_IMG-20201023-WA0006.jpg)
माही की गूंज, बड़वानी
जिले के सर्वाधिक दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र झरार की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री दुर्गा रंदा एवं आंगनवाड़ी सहायिका सुश्री सिरकु बाई की प्रशंसा कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने ट्वीट करके की है।
परियोजना अधिकारी पाटी प्रकाश रंगशाही ने बताया कि, जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र झरार की आंगनवाड़ी में संचालित गतिविधियों से अभिभूत कलेक्टर ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर यहाॅ पदस्थ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के प्रयासों की प्रशंसा की है। वहीं उम्मीद जताया है कि इनसे प्रेरणा लेकर जिले की अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी इसी प्रकार के प्रयास कर अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन करेंगी।
परियोजना अधिकारी पाटी से प्राप्त जानकारी अनुसार झरार की उक्त आंगनवाड़ी दूरस्थ स्थान पर स्थित होने के बावजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कारण नियमित संचालित होती है। जिसके कारण इस दूरस्थ क्षेत्र की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आंगनवाड़ी केन्द्र से मिलने वाले लाभ सतत मिल रहे है, वहीं बच्चों को पूरक पोषण आहार के साथ-साथ नर्सरी की शिक्षा भी मिल रही है।