माही की गूंज, नानपुर/अलीराजपुर
सीईओ श्रीमती संस्कृति जैन ने म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिन अलीराजपुर के संकुल संगठन द्वारा संचालित सीटीसी केन्द्र नानपुर का भ्रमण किया। इस अवसर पर डीपीएम श्रीमती इंकू बघेल, डीएम स्कील श्रीमती अनुराधा पाटीदार, विवजीत सिंह सहित अन्य स्टॉफ सदस्य एवं संकुल संगठन के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। भ्रमण अवसर पर सीईओ श्रीमती जैन ने सीटीसी केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंनें केन्द्र संचालन की व्यवस्था एवं प्रबंधन संबंधित जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने उक्त केन्द्र परिसर में निर्मित पोषण वाटिका एवं केन्द्र परिसर का जायजा लिया।